बेंगलुरू : गुरसिमर बदवाल और अमनदीप द्राल ने पहले दौर में तीन अंडर 67 के समान स्कोर के साथ यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 10वें चरण में संयुक्त बढ़त हासिल कर ली। गुरसिमर और अमनदीप दोनों ने पहले दौर में चार बर्डी की लेकिन एक-एक बोगी भी कर गई जिससे उनका स्कोर तीन अंडर रहा।
अनन्या दतार दो अंडर 68 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। पिछले हफ्ते खिताब जीतने वाली रिद्धिमा दिलावरी, सोनम चुघ और नेहा त्रिपाठी एक ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं जबकि इनसे एक शाट पीछे सिद्धी कपूर, गुरसिमर की बहन गुरजोत बदवाल और गौरिका बिश्नोई संयुक्त सातवें स्थान पर चल रहे हैं।