लंदन: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का खिताब जीत लिया है. एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में जोकोविच ने आठ बार के चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर को शिकस्त दी. जोकोविच ने तकरीबन 5 घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में फेडरर को 7-6(5), 1-6, 7-6(4), 4-6, 13-12(3) से हराया. जोकोविच की फेडरर के खिलाफ यह आठवीं ग्रैंडस्लैम जीत है. फाइनल मुकाबले में तीन सेट का परिणाम टाई ब्रेकर के द्वारा निकला. दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे पर अंत तक हावी रहे और एक-एक अंक के लिए पूरी ताकत झोंकते दिखे. दोनों के बीच हुआ यह रोमांचक मुकाबला पांचवें सेट तक पहुंचा जहां नए टाई ब्रेकर के मुताबिक स्कोर 12-12 होने पर टाई ब्रेकर हुआ जिसमें जोकोविच ने जीत हासिल की. यह जोकोविच की विंबलडन में पांचवीं और कुल 16वीं खिताबी जीत है.