देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह में उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कर्मचारी सरकार का अहम हिस्सा
हैं। सचिवालय विकास का इंजन है। यहां की व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने के लिए सचिवालयकर्मियों का पूरा सहयोग लिया जाएगा। सचिवालय समूचे तंत्र का मस्तिष्क होता है। यहीं से राज्य हित में तमाम योजनाएं बनती हैं और संचालित होती हैं। उन्होने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से उम्मीद व्यक्त कि है की वे सचिवालय की कार्यदक्षता को बढ़ाने में अहम योगदान देंगे। उत्तराखण्ड सचिवालय संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री श्री रावत को हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया।