मथुरा: थाना कोतवाली एवं स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस कार्यवाही में सूचना के आधार पर धौलीप्याऊ रोड़ से स्टेशन की तरफ पुलिस मुठभेड़ में 04 शातिर टटलू गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया
गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो सोने की नकली ईंट बरामद हुई तथा 44 लाख 50 हजार रूपये नकद, 02 तमंचे 315 बोर मय जिंदा/खोखा कारतूस व 02 अदद चाकू बरामद हुए।
उल्लेखनीय है कि यह गैंग नकली सोने की ईंटों को असली बताकर धोखा देकर पैसा एैंठते हैं। इसी क्रम में हैदराबाद तेलंगाना के रामरेड्डी बन्धु के साथ सोने की नकली ईंट देकर धोखाधडी से बडी रकम एैंठने की योजना बनायी गयी थी। जिसमें 04 नकली सोने की ईंटों का सौदा किया जा रहा था कि पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा द्वारा पुलिस टीम को 05 हजार रूपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-हसीन पुत्र इलियास निवासी टीकरी थाना पुनहाना जनपद मेवात, हरियाणा।
2-आशिक पुत्र अहमद निवासी टीकरी थाना पुनहाना जनपद मेवात, हरियाणा।
3-आजाद उर्फ छिद्दी पुत्र कालू निवासी जंगावली थाना शेरगढ़, जनपद मथुरा।
4-नसरू पुत्र कालू निवासी जंगावली थाना शेरगढ़, जनपद मथुरा।
बरामदगी
1- 44 लाख 50 हजार रूपये नकद
2- दो तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा व 02 खोखा कारतूस
3- दो नकली सोने की ईंटें