नई दिल्ली: प्रख्यात नर्तकी और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित डॉ. सोनल मानसिंह स्वच्छता से रहने की आदत अपनाने सहित स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए
कल यानी 12 दिसंबर, 2015 को नई दिल्ली स्थित इंडिया गेट पर नृत्य प्रस्तुत करेंगी। शाम 6 बजे से शुरू होने वाले एक घंटे के इस कार्यक्रम का विषय साफ-सफाई होगा।
स्वच्छ भारत अभियान की दूत डॉ. सोनल मानसिंह ने स्वेच्छा से नृत्य प्रदर्शन की पेशकश की है और इसमें शहरी विकास मंत्रालय उनको सहयोग दे रहा है।
यह कार्यक्रम विरासत स्थलों, स्मारकों और धार्मिक स्थानों पर चल रहे साफ-सफाई को बढ़ावा देने के अभियान के हिस्से के रूप में आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर शहरी विकास राज्यमंत्री श्री बाबुल सुप्रियो स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरुकता फैलाने में अग्रणी कुछ संगठनों को सम्मानित भी करेंगे। इनमें मां अमृतानन्दमयी न्यास, आगा खान फाउंडेशन, वेल्लाकीनी चर्च एसोसिएशन (तमिलनाडु), आई- क्लीन (भोपाल), संत निरंकारी संघ (दिल्ली) और इंडिया राइजिंग शामिल हैं।