कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के पास साल्ट लेक में स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड(बीएसएनएल) की बिल्डिंग में सोमवार देर शाम आग लग गई। आग लगने के मामले का पता नहीं चला है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बचाव कार्य के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। फायर बिग्रेड के जवान आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। फायर मिनिस्टर सुजित बोस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
साल्ट लेक में बीएसएनएल की इमारत से भारी मात्रा में धुआं निकलता देखा गया है। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। न्यूज़ सोर्स oneindia.