हिमा दास ने महज 19 में 5 गोल्ड मेडल जीतकर खुद का ही नहीं बल्कि देश का भी पूरी दुनिया में नाम रोशन किया है। एक साधारण व गरीब परिवार में जन्मी इस धिंग एक्सप्रेस ने अपनी दौड़ की शुरूआत नंगे पैर ही की थी। इसके बाद जैसे—जैसे वो रेसिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगी तो सस्ते जूते पहनने लगी। हालांकि हिमा दास अब दुनिया में जानी—मानी कंपनी एडिडास के जूते पहनती है। इतना ही नहीं बल्कि उनकी पूरी स्पोर्ट वियर किट ही एडिडास कंपनी के सामानों की है जिनमें मोजे, ग्लव्स से लेकर उनका बैक तक शामिल है।
आपको बता दें कि समय—समय पर हिमा दास अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने एडिडास के जूतों व बैग की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में यह जानने की इच्छा भी रहती है कि वो ऐसा क्यों करती है और इसको लेकर वो गूगल पर सर्च भी करते हैं। लेकिन इसके पीछे एक कारण है जो हम आपको बता रहे हैं—
दरअसल सितंबर 2018 में हिमा दास और एडिडास कंपनी के बीच एक एंडोर्समेंट डील हुई थी। यह डील एडिडास इंडिया के एमडी ने किया था। इस करार के तहत हिमा को इस कंपन की ओर से स्पोर्ट वियर की पूरी किट एडिडास कंपनी ही मुहैया कराएगी। तब से लेकर यह कंपनी ही हिमा को पूरा सामान मुहैया कराती है। इसी कंपनी के जूते पहनकर हिमा ने लगातार पांच गोल्ड मेडल जीते और इतिहास बना दिया। वहीं कंपनी का भी कहना है कि कुछ कर गुजरने की हिम्मत रखने वाली लड़कियों की मदद को हमेशा तैयार रहती है तथा इसी के तहत उसने हिमा पूरी स्पोर्ट्स किट मुहैया कराने का जिम्मा लिया है।
हिमा दास ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा, रिषभ पंत, दिपिका पल्लिकल, कुलदीप यादव, जील देसाई, निखटजरीन जैसे भारतीय खिलाड़ी भी एडिडास ब्रैंड को रिप्रजेंट कर चुके हैं।