22 गज की पट्टी और 70 गज के घेरे में अकसर ऐसे कई रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते रहते हैं लेकिन कभी-
कभी ऐसे कई रिकार्ड बन जाते हैं कि देखने वाले हैरान हो जाते हैं। कोई बल्लेबाज इतनी अच्छी पारी कैसे खेल सकता है।
हम बात कर रहे हैं यूरोपियन क्रिकेट लीग 2019 की जिसमें एक बल्लेबाज ने ऐसी ही विस्फोटक पारी खेल डाली जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। यह मैच मंगलवार क्लज क्रिकेट क्लब और डरेक्स क्रिकेट क्लब के बीच मुकाबला खेला जा रहा था।
जिसमें बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी से सभी को हैरान कर दिया। उसने 28 गेंदों में शतक जड़ दिए। जो इस सीरीज का पहला शतक साबित हुआ।
दस ओवरों के मैच में जड़ा शतक
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह मैच 10-10 ओवरों का था। जिसमें किसी खिलाड़ी के शतक मारने की उम्मीद न के बराबर होती है। अब अगर उसी मैच में अगर कोई खिलाड़ी शतक मार दे तो अंचभित होना तो लाजमी है।
नबी ने इस पारी में 30 गेदों का सामना किया जिसमें दो बार लगातार 4-4 छक्के लगाए। इस पारी कुल उन्होंने 105 रन बनाए।यह सीजन का पहला शतक था। जो हमेशा याद किया जाएगा।
नबी की शतकीय पारी के वजह से हारी विपक्षी टीम
अहमद नबी की इस शानदार शतकीय पारी की बदौलत क्लज क्रिकेट क्लब के खिलाफ ने 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में क्लज क्रिकेट क्लब की टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 69 रन बना सकी और इस मैच को 95 रनों के बड़े अंतर से हार गई।
ईसीएल की इतिहास में यह सब बड़ा स्कोर साबित हुआ
ईसीएल 2019 के इतिहास में यह उनका अबतक का सबसे बड़ा और निजी स्कोर साबित हुआ है। बता दें कि ये लीग सिर्फ तीन दिन चलेगी। 31 जुलाई यानी आज इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी खेला जाना है।