सिंगापुर: सिंगापुर साउथ एशियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एसएआईएफएफ) के तीसरे संस्करण में हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी, बंगाली, असमी और लद्दाखी भाषाओं में बनी फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। फेस्विटल में सुनीत सिन्हा निर्देशित ‘रंज’, शिल्पा कृष्णन निर्देशित ‘कथाह’, आर. पार्वथीवन निर्देशित ‘ओथ्था सेरुप्पु साईज 7’, राधा भारद्वाज निर्देशित ‘स्पेस मॉम्स’ का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।
डॉ. बीजू की मलयालम फिल्म ‘वेईलमारंग’ (‘ट्री अंडर द सन’) सुमित्रा भावे निर्देशित मराठी फिल्म ‘दीथी’ और अनंत महादेवन निर्देशित ‘माय गेट : क्राईम नं. 103/2005’ और मधुमिता सुंदरारमन निर्देशित तमिल फिल्म ‘केडी’ और पार्वथीवन निर्देशित ‘ओथ्था सेरुप्पु साईज 7’ प्रतियोगिता की श्रेणी में हैं।
इस साल 30 अगस्त से 7 सितंबर के बीच सिंगापुर में विभिन्न स्थानों पर उत्सव के दौरान भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, भूटान, सिंगापुर, बांग्लादेश और ईरान की कुल 45 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी।
फेस्टिवल के चेयरमैन अभ्यानंद सिंह ने कहा, “फिल्म की भाषा यूनिवर्सल होती है और हमारा उद्देश्य एसएआईएफएफ के जरिए दक्षिणी एशिया के भिन्न जगहों की फिल्मों को प्रदर्शित करने का है, ताकि सिनेमा के जरिए विश्वभर के लोगों को आपस में जोड़ा जा सके।” Source RTI News