लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के मद्देनजर इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर एवं कन्नौज के
राजकीय मेडिकल काॅलेजों में एक-एक सी.टी. स्कैन मशीन तथा कानपुर मेडिकल काॅलेज में एम.आर.आई. मशीन स्थापित करने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी देते हुए आज यहां राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अभी हाल में अपने गोरखपुर भ्रमण के दौरान वहां के मेडिकल काॅलेज मंे भी एक एम.आर.आई. मशीन का उद्घाटन किया है। उन्होंने बताया कि समाजवादी सरकार सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश की जनता को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है।
राजकीय चिकित्सालयों में मरीजों को इलाज, दवाइयां, पैथाॅलाजी जांचें, एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउण्ड की निःशुल्क सुविधा मुहैया करायी जा रही है। जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश के राजकीय मेडिकल काॅलेजों में एम.बी.बी.एस. की 500 सीटों की बढ़ोत्तरी करायी गई है। ‘108’ समाजवादी स्वास्थ्य सेवा तथा ‘102’ नेशनल एम्बुलेन्स सर्विस से राज्य की जनता को काफी फायदा हुआ है। इसके माध्यम से आपातकालीन स्थितियों में जनता को शीघ्रता और सरलता से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो जा रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के विभिन्न जनपदों में नये मेडिकल काॅलेजों का शुभारम्भ कराया गया है। साथ ही, कुछ जनपदों में मेडिकल काॅलेज का निर्माण कार्य प्रगति में है। प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते राजकीय चिकित्सालयों में इलाज के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है। इससे सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या में भी भारी इजाफा हुआ है। समाजवादी सरकार के समय में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेहतर काम करने केे कारण सभी स्वास्थ्य संकेतक बेहतर हुए हैं। राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में तेजी से गिरावट आयी है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में समाजवादी सरकार की उपलब्धियों की तस्दीक बिल एण्ड मिलिण्डा गेट्स फाउण्डेशन जैसी नामी-गिरामी संस्थाएं भी कर रही हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश की राजधानी स्थित के.जी.एम.यू. में एक साथ 09 विभागों नेफ्रोलाॅजी, मेडिकल इण्डोक्राइनोलाॅजी, मेडिकल आंकोलाॅजी, मेडिकल गैस्ट्रोइण्ट्रोलाॅजी, न्यूक्लियर मेडिसिन, इण्डोक्राइन सर्जरी, थोरेसिक सर्जरी, वैस्कुलर सर्जरी तथा पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन की स्थापना की जा रही है। यहां पर पहली बार इतनी संख्या में विभागों की स्थापना की जा रही है। साथ ही, यहां पर पूरे वर्ष चैबीसों घण्टे हृदय रोग के इलाज के लिए सुविधाएं तैयार करायी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आज के.जी.एम.यू. के चिकित्सकों को सम्मानित भी करेंगे।