लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने दो दिवंगत पत्रकारों श्री अब्दुल नाफे़ किदवई तथा श्री एस0के0 ग्वाल के आश्रितों को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने आज 5, कालिदास मार्ग पर स्थित अपने सरकारी आवास पर दोनों पत्रकारों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने दोनों पत्रकारों के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ढ़ाढ़स बधाया तथा उनके परिजनों को आर्थिक सहायता के चेक दिए।