नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त के साथ-साथचीन, सोमालिया और ग्रीस के राजदूतों ने राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द को अपने परिचय पत्र सौंपे।
परिचय पत्र सौंपने वाले राजदूतः –
- श्री जोएल सिबिसिसो नडेबेले,दक्षिण अफ्रीका के उच्चायुक्त
- श्री सन वेइदोंग, चीन के राजदूत
- श्रीमती फादुमा अब्दुल्लाही मोहम्मद, सोमालिया की राजदूत
- डियोनिससियोस किवेटोस, ग्रीस के राजदूत