चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाले कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्ति करने का फैसला किया है। कॉलेजियम केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ऋषिकेष रॉय, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रविंदर भट्ट, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम तथा पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी का नाम शीर्ष कोर्ट में नियुक्ति के कानून मंत्रालय को भेज रहा है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस अभय मोहन सप्रे के सेवानिवृत होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में जजों में चार पद रिक्त हैं। गौरतलब है कि 10 अगस्त को ही राष्ट्रपति ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की 31 से बढ़ाकर 34 करने संबंधी प्रावधान को मंजूरी दी थी। Source अमर उजाला