देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रगति (प्रो एक्टिव गवर्नेस एंड टाइमली इंम्लीमेंटेशन) के तहत विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की। उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने मनरेगा,
सार्वजनिक वितरण प्रणाली, मेडिकल कालेज और फूड पार्क के बारे में जानकारी दी।
फूड पार्क के सम्बंध में चर्चा के दौरान बताया गया कि उत्तराखण्ड में हरिद्वार स्थित फूड पार्क देश में सबसे अच्छा पार्क है। इस पर प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर की। देश में 39 मेगा फूड पार्क बनने है, जिनमें से 5 बन चुके हैं। हरिद्वार का फूड पार्क भी इनमें से एक है। इसके अलावा उधमंिसंह नगर में भी एक फूड पार्क बन रहा है। यह पार्क जुलाई 2016 तक बन जायेगा। केन्द्र सरकार की मेगा फूड पार्क स्कीम के अंतर्गत बनने वाले इन फूड पार्कों में केन्द्रीय प्रसंस्करण केन्द्र, पैकेजिंग, पर्यावरण सुरक्षा प्रणाली, कोल्ड चेन, क्वालिटी कंट्रोल लैब, टेªड फेसिलिटेशन सेंटर, संग्रह केन्द्र आदि सुविधाएं होती है।
मुख्य सचिव ने अल्मोड़ा मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रगति के बारे में बताया कि कुल 189 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे इस मेडिकल कालेज के लिये भारत सरकार ने 113.40 करोड़ रूपया स्वीकृत किया है। इसके सापेक्ष अब तक केवल 11 करोड़ रूपया मिला है, जिसका पूरा उपयोग कर लिया गया है। मेडिकल कालेज का 25 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह से राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एमबीबीएस की सीट 100 से बढ़ाकर 150 सीट की जानी है। इसके लिये भारत सरकार को 207 करोड़ रूपये का प्रस्ताव भेजा गया था। टेक्निकल मूल्यांकन समिति द्वारा इसका मूल्यांकन भी कर लिया गया है।
मनरेगा के तहत कार्य करने वाले लोगों को भी आधार कार्ड से लिंक कर डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (क्ठज्) से जोड़ना है। बताया गया कि इसके लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है। मार्च तक डीबीटी का लाभ सबको मिलने लगेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के बारे में बताया गया कि खाद्यान्न के आनालाइन आवंटन का कार्य जनवरी से शुरू हो जायेगा। राशन कार्ड का कम्प्यूटीकरण किया जा रहा है। तीन महीने में पूरे सप्लाई चेन को गोदाम से लेकर फेयर प्राइस शाप तक आनलाइन कर दिया जायेगा।