देहरादून: गुरूवार को क्राॅस माॅल में मैड संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की। उन्होंने इस अवसर पर मौजूद जनता को नव वर्ष की
शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नये वर्ष में प्रदेश की खुशहाली व विकास के लिए हम सबको मिलजुलकर प्रयास करना है। इस अवसर छोटे बच्चों व युवाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।
मैड संस्था द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है उनकी संस्था जरूरतमंद गरीबों की मदद के लिए कार्य कर रही हैै। संस्था द्वारा लोगो से कपडे इकठ्ठा कर इस सर्द मौसम में गरीबों को कपड़े वितरण कर रहे है। यह सुनते ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने अपना शाॅल मैड संस्था को सौंप दिया। साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने कंबल मंगाकर मैड संस्था द्वारा इन कंबलों को गरीबों को दान करने का आग्रह किया।