हाल ही में ‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सस नानावती’ के निर्माताओं ने श्रृंखला का एक नया ट्रेलर जारी किया, जो भारत के सबसे प्रसिद्ध रक्षा वकील स्वर्गीय राम जेठमलानी को समर्पित है।
श्रृंखला के पहले ट्रेलर ने दर्शकों के बीच काफी चर्चा का विषय बन् गया था, तोह दूसरे ट्रेलर ने लोगो की उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ा दी है l
दूसरा ट्रेलर वर्ष 2019 से शुरू होता है जब एक पत्रकार श्री जेठमलानी से नानावटी मामले के बारे में जानकारी लेने के लिए आता है और फिर कथा वर्ष 1959 में शिफ्ट होती है l फिर ट्रेलर धीरे-धीरे कावास मानेकशॉ नानावती की पत्नी और सिंधी व्यापारी प्रेम आहूजा के बीच अवैध संबंधों की ओर बढ़ता है तब ट्रेलर नानावती के वकील और अभियोजन पक्ष के मुकदमे को जीतने के प्रयासों को दिखाता है, इस ट्रेलर में प्रेस की भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका दिखाई गयी
विभिन्न प्लेटफार्मों से कलाकार के.एम की नानवटी की कहानी डिजिटल स्पेस से सबके सामने प्रदर्शित करेंगे l दर्शक अब केवल उस मामले की रोमांचकारी सवारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिसने राष्ट्र को विभीन सोच में दाल दिया था l दूसरा ट्रेलर देख अब दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया हैl यह रोचक कहानी 30 सिंतबर से ऑल्ट बालाजी पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
Year 1959. Naval Commander Kawas Nanavati fires 3 gunshots at his wife’s alleged lover, Prem Ahuja & begins a war of communities, opinions, sexes & moralities.#TheVerdictStateVsNanavati – The case that divided India.
Streaming 30th Sept – https://t.co/WbHmYpzxHr@ektaravikapoor— ALTBalaji (@altbalaji) September 11, 2019