जोआन जॉर्डन के फ्री किक पर दागे गोल की बदौलत सेविला ने ला लीगा में अलावेस को 1-0 से हराकर तालिका में शीर्ष पर कब्जा कर लिया। सेविला की टीम अब तक लीग में अजेय है और वह दस अंकों के साथ शीर्ष पर है। एटलेटिको मैड्रिड नौ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। सेविला को अगले रविवार को रियल मैड्रिड की मेजबानी करनी है। इन दोनों ही टीमों ने अब तक कोई मैच नहीं गंवाया है। सेविला की टीम ने चार मैचों में से तीन जीते और एक ड्रॉ खेला। Source अमर उजाला