देहरादून: प्रदेश के चिकित्सा सेवा, परिवार कल्याण, आयुष एवं यूनानी शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, अर्द्ध सैनिक कल्याण परिषद मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने
अपर मुख्य सचिव, सचिव, अपर सचिव समाज कल्याण एवं निदेशक समाज कल्याण के अधिकारियों की संयुक्त बैठक विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुलायी। उक्त समीक्षा बैठक में श्री नेगी ने अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्री नेगी ने जिलों में जो धनराशि निर्माण कार्यों के लिए के पी0एल0ए0 में जमा है उसके उपयोग की स्थिति दर्शाये जाने के भी निर्देश दिये। मंत्री ने छात्रवृत्ति मद मंे केन्द्र सरकार से प्राप्त धनराशि के वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की। श्री नेगी ने कंेद्र सरकार की ओर से मिलने वाली एक अरब रूपये की छात्रवृत्ति धनराशि के बजट में केन्द्र द्वारा कटौती किये जाने को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने इस सम्बंध में केंद्र सरकार को पत्र भेज कर केंद्रीय समाज कल्याण मंत्री से मिलने का भी समय मांगा है। अधिकारियों ने समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली समस्त पेंशनों की स्थति से भी मंत्री को अवगत कराया, जो काफी संतोषजनक है।
उन्होंने कहा कि जनपदवार जिला समाज कल्याण अधिकारियों की स्थिति तथा गौरा देवी कन्या धन योजना के अंतर्गत बजट की स्थिति के साथ ही बहुद्देशीय वित्त विकास निगम द्वारा लाभार्थियों के वितरित ऋण की स्थिति की भी समीक्षा की। स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के सम्बन्ध में मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना का लाभ प्रत्येक अनस्किल्ड कामगार को पहंुचाया जाये जिससे समाज के जीवन स्तर में व्यापक सुधार होगा। कोटद्वारा में ए0डी0ओ0 समाज कल्याण का पद सृजित किये जाने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिये। समाज कल्याण, स्वास्थ्य तथा आई0सी0डी0एस0 विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किये जाने वाले शिविरों की प्रगति जांचने के बाद मंत्री ने इसकी अगली रूप-रेखा तैयार करने को कहा।