नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यूएनजीए 74 से अलग एस्तोनिया गणराज्य की राष्ट्रपति सुश्री केर्स्टी कलजुलैद के साथ बैठक की। दोनों राजनेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर विस्तार से चर्चा की। भारत के उपराष्ट्रपति अगस्त, 2019 में एस्तोनिया की यात्रा पर गए थे।
दोनों राजनेताओं ने ई-प्रशासन, साइबर सुरक्षा और नवाचार जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थाई सीट (2021-2022) के लिए भारत की उम्मीदवारी पर समर्थन के लिए एस्तोनिया को धन्यवाद दिया।