17.2 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

फरहान अख्तर ने फ़िल्म “तूफ़ान” के पहले लुक पोस्टर के साथ उड़ाए सभी के होश!

मनोरंजन

फरहान अख्तर द्वारा अभिनीत बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म “तूफ़ान” अपने पहले लुक पोस्टर के साथ इंटरनेट पर तहलका मचा रही है जिसमें फरहान अख्तर पहले कभी नहीं देखे गए बॉक्सिंग अवतार में नज़र आ रहे है।

फरहान अख्तर बॉक्सिंग रिंग में नज़र आ रहे हैं और यह लुक उन दिनों एवं महीनों की दृढ़ता का प्रमाण है, जिसका हम सभी को इंतजार था। फरहान का यह लुक आपको उनकी आखिरी फिल्म भाग मिल्खा भाग की भव्यता की याद दिला देगा।

फरहान अख्तर अपने सोशल मीडिया पर “तूफ़ान” का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखते है,”Toofan Uthega!! FIRST LOOK!  #TOOFAN releasing 2nd October 2020!! 🥊”

भाग मिल्खा भाग में एक एथलीट की भूमिका के साथ दिल जीतने के बाद, अभिनेता आगामी फिल्म ‘तूफ़ान’ में एक ओर पावर-पैक तारकीय परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार है।

इस भूमिका की तैयारी करते समय, फरहान अपने कट्टर प्रशिक्षण की झलक अपने प्रशंसकों के साथ साझा करते आये है।

आरओएमपी पिक्चर्स के साथ एसोसिएशन में एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की फ़िल्म “तूफ़ान” राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है और 2 अक्टूबर 2020 में रिलीज़ के लिए तैयार है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More