दुबई के मशहूर बुर्ज खलीफा पर भी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई. बापू की150वीं जयंती के अवसर पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर रंग बिरंगी रोशनी के जरिए बापू को नमन किया गया है.
बता दें कि गांधी के 150वी जयंती के अवसर पर भारत समेत पूरी दुनिया में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा इमारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देने को लेकर ऑल इंडिया रेडियो न्यूज (All India Radio News) की तरफ से एक ट्विट किया है.
WATCH | The iconic #BurjKhalifa in Dubai pays a tribute to the apostle of Peace on the occasion of 150th birth anniversary of #MahatmaGandhi.#Gandhi150 | #150YrsOfMahatma pic.twitter.com/yr5tgTiroG
— All India Radio News (@airnewsalerts) October 2, 2019
जिस ट्विट में एक वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत पूरी तरफ से तिरंगे में रंगा हुआ है. जिसमें महात्मा गांधी की तस्वीर नजर आ रही है. बीच- बीच में म्यूजिक बज रहा है.
Dubai's #BurjKhalifa, the world's tallest skyscraper, pays its tribute to #MahatmaGandhi on his 150th birth anniversary by a special LED projection #Gandhi150 #GandhiJayanti #GandhiAt150 @cgidubai pic.twitter.com/2CDI2ilsfY
— DD News (@DDNewslive) October 2, 2019
बता दें कि बुर्ज खलीफा बिल्डिगं को महात्मा गांधी के हर जयंती पर तिरंगे के रंग में सजाय जाता है. सजाने के बाद बापू को श्रद्धांजलि दी जाती है. कुछ इसी तरफ पिछले साल 2018 में भी इस बिल्डिंग को सजाया गया था. ज्ञात हो कि यह इमारत दुबई की विश्व प्रसिद्ध इमारत होने के साथ ही 829.8 मीटर ऊंची है. जो एक तरफ से दुबई के लिए सबसे बड़ी पहचान हैं.