देहरादून: बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर
पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शास्त्री जी के सिद्धांत एवं आदर्शों का अनुसरण कर हम देश और प्रदेश को उन्नति के पथ पर तेजी से आगे बढ़ा सकते है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि शास्त्री जी ने सार्वजनिक जीवन में सादगी, सत्यनिष्ठा, लगन, नैतिकता व राष्ट्र के प्रति समर्पण की जो अदभुत मिसाल कायम की, वह हम सबके लिए प्रेरक है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देकर राष्ट्र को संकट की घड़ी में स्वाभिमान और एकजुटता के साथ मजबूती से खड़े होने का रास्ता दिखाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्रीजी का व्यक्तित्व व कृतित्व देश की युवापीढ़ी के लिये सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।