लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में विधान सभा उप निर्वाचन से संबंधित 11 जिलों में 21 अक्टूबर, 2019 को मतदान के प्रयोजन हेतु सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि प्रदेश में 21 अक्टूबर, 2019 को जनपद सहारनपुर के विधान सभा क्षेत्र 07-गंगोह, रामपुर में विधान सभा क्षेत्र 37-रामपुर अलीगढ़ में 77-इगलास (अ0जा0), लखनऊ में 175-कैन्टोमेन्ट, कानपुर नगर में 212-गोविन्द नगर, चित्रकूट में 237-मानिकपुर, प्रतापगढ़ में 248-प्रतापगढ़, बाराबंकी में 269-जैदपुर (अ0जा0), अम्बेडकर नगर में 280-जलालपुर, बहराइच में 282-बलहा (अ0जा0) एवं जनपद मऊ में 354-घोसी में उप चुनाव होंगे।
इन जनपदों में निर्वाचन तिथि को सार्वजनिक अवकाश के साथ ही उप निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित जिलों के कोषागार तथा उप कोषागार भी इस तिथि को बन्द रहेंगे।
विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश के समस्त विभागाध्यक्ष/ मंडलायुक्त/जिलाधिकारी /अन्य प्रमुख कार्यालयाध्यक्ष तथा शासन के प्रमुख सचिव उचित आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को, जिनकी ड्यूटी विधान सभा उप निर्वाचन में लगायी गयी है को उनके सामान्य कार्य से ऐसे समय मुक्त कर दें, जिससे संबंधित कर्मचारी अपने मतदान स्थल पर समय से पहुंच कर अपने ठहरने के आवश्यक प्रबन्ध कर सकें।