आगरा: थाना एत्माद्दौला पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर बरहन मोड के पास मुठभेड़ के उपरांत हड्डी गैंग के तीन अभियुक्तों 1-तारिक,
2-अल्लू व 3-शाहिल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवरात, 4000 रूपये, दो तमंचे 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में की कई चोरी की घटनाओं को कारित करना तथा बरामद माल इन्हीं घटनाओं का होना बताया। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है ।
इस संबंध में थाना एत्माद्दौला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भ्ेाजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-तारिक उर्फ सूखा निवासी पीलापार सदर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा
2-अल्लू निवासी पीलापार सदर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा
3-शाहिल निवासी पीलापार सदर थाना एत्माद्दौला जनपद आगरा
बरामदगी
1-चोरी के सोने चांदी के जेवरात
2-4000 रूपये
2-दो तमंचे 315 बोर, जीवित व खोखा कारतूस