देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अर्द्धकुम्भ मेला के पहले स्नान के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर सभी श्रद्धालुओं एवं मेले से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों को बधाई दी
है। उन्होंनंे कहा कि मेले से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी इसी मनोयोग से जुटे रहें ताकि मेला को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयास सार्थक हों। केन्द्र सरकार द्वारा कोई सहायता न मिलने के बावजूद भी हम अपने स्तर से अर्द्धकुम्भ मेले के लिए संसाधन जुटाकर अर्द्धकुम्भ के सफल आयोजन के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम इस बात से उत्साहित है कि श्रद्धालुओं द्वारा भी व्यवस्थाओं के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले के पहले स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं का आगमन प्रदेश के लिए सुखद और गौरव का विषय है। मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था भविष्य के आयोजनों के लिए भी यादगार रहेगी। उन्होंने शीतकालीन चारधाम यात्रा के लिए भी श्रद्धालुओं को आमंत्रित करते हुए कहा कि हम सुरक्षित उत्तराखण्ड का संदेश देश-विदेश में पहुंचाने में सफल रहे हैं।