लखनऊ: सीधी भर्ती 2013 के चयनियत आरक्षी पीएसी का 18 जनवरी से एवं फायरमैन के पद अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 25 जनवरी 2016 से
कराया जायेगा। इस संबंध में पीएसी एवं फायर सर्विस, प्रशिक्षण निदेशालय, उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को आदेश जारी कर दिये गये हैं ।
आरक्षी पीएसी भर्ती 2013 में 3407 अभ्यर्थी चयनिय हुए थे जिनमें से कुछ अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो चुका है। शेष बचे अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 18-01-2016 से आरम्भ कराया जायेगा। प्रशिक्षण के लिये आवंटित की जाने वाली वाहिनी के संबंध में सूचना पीएसी मुख्यालय द्वारा उ0प्र0 पुलिस की वेबसाइट http://uppolice.gov.in पर दिनांक 16-01-2016 को अपलोड कर दी जायेगी। इसके अतिरिक्त यह सूचना अभ्यर्थी के चरित्र सत्यापन कराये जानी वाली वाहिनी को भी दिनांक 16-01-2016 को भेज दी जायेगी। अतः अभ्यर्थी तदनुसार सूचना प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये पीएसी मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष के नं0-0522-2337453 व सीयूजी नं0-9454404470 पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
इसी प्रकार फायरमैन भर्ती 2013 में जो अभ्यर्थी चयनित हुए थे उनका प्रशिक्षण दिनंाक 25-01-2016 से प्रारम्भ होगा। प्रशिक्षण के लिये आवंटित किये जाने वाले जनपद के संबंध में सूचना फायर सर्विस मुख्यालय द्वारा अपनी वेबसाइट http://upfireservice.gov.in तथा उ0प्र0 पुलिस की बेवसाइट http://uppolice.gov.in पर दिनांक 20-01-2016 को अपलोड करा दी जायेगी । इसके अतिरिक्त यह सूचना अभ्यर्थी के चरित्र सत्यापन कराये जाने वाले जनपद को भी दिनांक 20-01-2016 तक भेज दी जायेगी। अतः अभ्यर्थी तदनुसार सूचना प्राप्त कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिये फायर सर्विस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष 0522-2286420 सीयूजी नं0- 9454418326 पर जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।