इटावा: मैनपुरी से सांसद और एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के पौत्र तेज प्रताप यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में राजनीति में चापलूसी बढ़ी है। सभी राजनेताओं को मिलकर इसका सामना करना होगा और इस पर ब्रेक लगाना होगा।
अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त सांसद ने तिलक के अगले ही दिन वक्त निकालकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चापलूसी की वजह से ही ईमानदार और काम करने वाले लोग आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। इसे रोकने के लिए कदम उठाने होंगे। सांसद ने कहा कि अगर युवा वर्ग ठान ले तो कुछ भी कर सकता है। देश की तस्वीर युवाओं की ऊर्जी की बदौलत बदली जा सकती है।
उन्होंने खास बातचीत में कहा कि आने वाले दिन ईमानदार और काम करने वालों के होंगे। दिल्ली के चुनाव अच्छे संकेत हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा कि दिल्ली सरकार ने चुनाव में जो वादे किए थे, उन्हें पूरी किया जाना चाहिए। अपनी सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए सांसद ने कहा कि एसपी सरकार ने जो भी घोषणाएं की थीं, उन्हें पूरा किया जा रहा है।
5 comments