देहरादून: प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष में 9 नवम्बर, राज्य स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक किया।
उन्होंने कहा कि 20 वर्षों मंे पहली बार धूम-धाम और भव्य तरीके से राज्य स्थापना दिवस मनाया जायेगा, इसके मुख्य अतिथि केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। कार्यक्रम में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका, ‘उत्तराखण्ड प्रगति के पथ पर……….साकार हो रहा हर सपना बदल रहा उत्तराखण्ड अपना’ लोकार्पण किया जायेगा।
राजधानी, परेड ग्राउड मंे होने वाले भारत-भारती कार्यक्रम में संपूर्ण देश की तस्वीर प्रस्तुत की जायेगी। कार्यक्रम में 5 किलो मीटर की भव्य झांकी निकाली जायेगी। इसका उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री करेंगे। कार्यक्रम में महिला, युवा, फिल्म जगत का प्रतिभाग होगा। इसमें जम्मू-कश्मीर, दक्षिण भारत, पूर्वोत्तर राज्य सहित 22 राज्यों के सांस्कृति कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी को प्रस्तुत किया जायेगा। कार्यक्रम में लगभग 10 हजार छात्र-छात्रायें प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन, सचिव अशोक कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा एस.सी.पंत, समन्वय संस्कृति विभाग बलराज नेगी एवं विश्वविद्यालय, डिग्री काॅलेज के प्रतिनिधि मौजूद थे।