लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को वर्ष 2024 तक 05 ट्रिलियन डाॅलर बनाये जाने का संकल्प लिया गया है। भारत सरकार ने 5 ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था के महत्वाकांक्षी लक्ष्य के सम्बन्ध में कई कदम उठाये हैं। प्रधानमंत्री जी के संकल्प को साकार करने में देश के सर्वाधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डाॅलर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री जी ने यह विचार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डाॅलर की बनाये जाने के सम्बन्ध में आज यहां लोक भवन में आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डाॅलर का बनाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार को अनेक कदम उठाने होंगे। इसके लिए जहां एक ओर दीर्घकालिक नीतियां एवं सुदृढ़ आधारभूत संरचना बनाने की आवश्यकता है, वहीं प्रभावी सुशासन, तीव्र निर्णय लेने की प्रक्रिया और बेहतर उत्तरदायित्व के लिए संस्थात्मक पुनर्संरचना, लक्षित नीतियां एवं नियम भी बनाने होंगे।
बैठक के दौरान राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डाॅलर की बनाने के सम्बन्ध में 07 प्रतिष्ठित संस्थानों-आई0आई0एम0 लखनऊ, अर्नेस्ट एण्ड यंग, आई0आई0एम0 बंगलौर, ग्राण्ट थार्टन, आई0आई0एम0 अहमदाबाद, के0पी0एम0जी0 तथा जापानी ग्रुप द्वारा अपने-अपने प्रस्तुतिकरण कर सुझाव दिये गये। ज्ञातव्य है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डाॅलर बनाये जाने हेतु 17 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय संस्थानों से, उद्देश्य की प्राप्ति हेतु अपेक्षित रणनीति, कार्य योजना, आवश्यक वित्तीय व्यवस्था व अन्य तथ्यपरक सामग्रियों से युक्त अवधारणा नोट ;ब्वदबमचज छवजमद्ध आमंत्रित किया गया। इसके क्रम में 07 संस्थानों द्वारा प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन संस्थाओं से प्राप्त सुझावों के आधार पर राज्य को रणनीतिक बिन्दु प्राप्त हो जाएंगे, जिनके आधार पर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डाॅलर बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु एक रोडमैप तैयार कराया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट किया कि वैश्विक परिदृश्य एवं डाॅलर के मूल्यों में उतार-चढ़ाव के दृष्टिगत 5 वर्षाें (2019-2024) में जी0एस0डी0पी0 को लगभग 4 से 5 गुना करना चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आधारभूत अवस्थापनाओं में सुधार के साथ-साथ पर्याप्त निवेश को आकर्षित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जाएंगे, जिससे कि राज्य सरकार का प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डाॅलर बनाने का संकल्प साकार हो सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान में भारत की जी0डी0पी0 में उत्तर प्रदेश का अंश 8.3 प्रतिशत है। विगत ढाई वर्षाें में वर्तमान राज्य सरकार के निरन्तर प्रयास से प्रदेश विकास एवं समृद्धि के पथ पर अग्रसर है। राज्य सरकार द्वारा किये गये प्रयास यथा यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट-2018, बुनियादी ढांचे की विभिन्न परियोजनाओं की तीव्र प्रगति, यू0पी0 इण्डस्ट्रियल डिफेंस काॅरिडोर, एक जनपद, एक उत्पाद, स्किल इण्डिया, स्टार्टअप इण्डिया आदि ने प्रदेश के आर्थिक विकास में उत्प्रेरक का कार्य किया है।
इस अवसर पर राज्य सरकार मंे मंत्री श्री सुरेश खन्ना, श्री सतीश महाना, श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, श्री जय प्रताप सिंह, श्री आशुतोष टण्डन, श्री श्रीकान्त शर्मा, डाॅ0 महेन्द्र सिंह, राज्य के वित्तीय सलाहकार श्री के0वी0 राजू, रेरा के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार, प्रदेश के सूचना आयुक्त श्री राजीव कपूर, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव नियोजन श्री कुमार कमलेश, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन श्री नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री देवेश चतुर्वेदी सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।