भारत के रामकुमार रामनाथन ने पूरव राणा के साथ जापान में 54160 डॉलर के कोबे चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में युगल खिताब जीत लिया है। चौथी सीड रामनाथन और राणा की जोड़ी ने दूसरी सीड स्विट््जरलैंड के आंद्रे गोरानसन और इंडोनेशिया की क्रिस्टोफर रुंगकात की जोड़ी को लगातार सेटों में 7-6 (6), 6-3 से हराकर खिताब जीता। रामनाथन और राणा ने एक घंटे 28 मिनट में यह मुकाबला जीता। भारतीय जोड़ी ने सात में से पांच ब्रेक अंक बचाये और छह में से तीन ब्रेक अंक भुनाए। भारतीय जोड़ी को इस जीत से 80 एटीपी अंक और 3100 डॉलर मिले जबकि विपक्षी जोड़ी को 48 अंक और 1800 डॉलर मिले।