नैनीताल: बच्चे अपनी प्रतिभा, कला और भावनाओं का प्रदर्शन चित्रों और पेंटिंग के माध्यम से इस प्रकार से करते हैं कि लोग देखते रह जाते हैं। कुदरती तौर पर बच्चों को दिया गया यह अनोखा उपहार, उनको एक अच्छे चित्रकार एवं कलाकार के रूप में स्थापित करता है। बच्चों की इस विलक्षण प्रतिभा का मनौवेज्ञानिक अध्ययन करते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने अभिनव पहल करते हुए स्कूली बच्चों को इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए आगे लाने का काम किया है। जिले भर के शासकीय भवनों की चार दीवारियों पर बच्चों द्वारा पेंटिंग का काम प्रारम्भ किया गया है। इस कार्य का शुभारंभ बीते रोज फ्लैट्स मैदान की दीवारों व रिक्शा स्टैण्ड पर बच्चों ने सुन्दर-सुन्दर आकृतियाॅ रंगों और ब्रुश के जरिए उकेरी। बच्चों द्वारा पूरी तन्मयता के साथ इस काम को अपने हाथ में लिया, बच्चों ने जिलाधिकारी आवास व कलैक्ट्रेट की दीवारों पर भी सुन्दर-सुन्दर संदेशात्मक चित्र (पेंटिंग) बनाई हैं। प्रत्येक पेंटिंग देखने वाले को कुछ न कुछ जीवन का संदेश दे रही है। लोग इनको देखकर काफी आश्चर्यचकित हैं। लोगों द्वारा बच्चों की चित्रकारी के साथ ही जिलाधिकारी श्री बंसल की इस पहल की तरीफ की है।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा है कि बचपन से ही बच्चे काफी प्रतिभाशाली होते हैं तथा उनके भीतर विभिन्न प्रकार के कलात्मक गुण विद्यमान होते हैं, जरूरत इस बात की है कि बच्चों की इस प्रतिभा को सामने लाने तथा निखारने के लिए एक उचित मंच दिया जाए। उन्होंने कहा कि जिलेभर के बच्चों को साथ लेकर पेंटिंग करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारे जनपद के होनहार बच्चे अपनी अद्भुत चित्रकारी प्रतिभा से जिलेभर की सरकारी भवनों की दीवारों, चार दीवारियो तथा खाली पड़ी दीवारों पर सुन्दर-सुन्दर चित्र बनाकर दीवारों को सजायेंगे, इससे दीवारों का विद्रुपीकरण रूकेगा और सरकारी कार्यालयों में आने वाले लोगों को यह चित्र एक सुःखद अनुभवन के साथ ही जीवन का संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहन के लिए प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भी दिए जायेंगे। जिलाधिकारी श्री बंसल स्वयं एक अच्छे आर्टिस्ट हैं, उन्होंने खुद बच्चों के साथ दीवारों पर पेंटिंग की।