देहरादून: प्रदेश के सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ0 धन सिंह रावत ने विधान सभा स्थित सभाकक्ष संख्या-120 में राठ विकास प्राधिकरण से संबंधित बैठक ली।
सोसाइटी एक्ट के अन्तर्गत बनायी गई 2015 में गठित राठ विकास प्राधिकरण का उद्देश्य पौड़ी जनपद में थलीसैंण, पावौं, खिर्सू एवं बीरोंखाल का विकास करना है। इसके मुख्य एजेण्डा में कृषकों के आय दोगुनी करना एवं युवाआं को डेयरी जैसे स्वरोजगार कार्यक्रम से जोड़कर रोजगार प्रदान करना है। इसके अतिरिक्त मौन पालन की टेªनिंग देना, आलू एवं सेब उत्पादन में वृद्धि करना तथा स्वयं सहायता समूह एवं महिला समूह का गठन कर आजीविका सृजन के कार्य करना है। राठ विकास प्राधिकरण का मुख्यालय थलीसैंण ब्लाक होगा।
बैठक में राठ विकास प्राधिकरण के कार्यकारिणी गठन की पुनर्संरचना पर विचार किया गया। राठ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष मुख्यमंत्री, उपाध्यक्ष सहकारिता मंत्री एवं स्थानीय विधायक सहित अन्य सदस्य होंगे।
बैठक में जिलाधिकरी निदेशक सहकारिता बी.एम.मिश्रा, पौडी धीराज सिंह गब्र्याल, डिप्टी कमिश्नर ग्रामीण विकास ए.के राजपूत, अपर सचिव वित्त बी.सी. तिवारी, सीडीओ पौड़ी हिमांशु खुराना आदि मौजूद थे।