लखनऊ: विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा रूमी गेट, चैक पर ‘कम्युनिटी मेक्स द डिफरेंस‘ थीम पर जन जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी श्रीमती कामिनी चैहान रतन द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई प्रदर्शनी में मुख्य रूप से आई0सी0टी0सी0 केंद्र, ए0आर0टी0 सेंटर, एस0टी0आई0, ब्लड बैंक, टीवी तथा उच्च जोखिम समूह हेतु कार्यरत परियोजनाओं के स्टाल मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। विशेष रूप से उत्तर प्रदेश नेटवर्क फॉर पॉजिटिव पीपुल द्वारा रोचक एवं पूर्ण रूप से संक्रमित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने हेतु सूचना प्रदर्शित की गई।
कार्यक्रम स्थल पर एचआईवी एड्स के प्रति एकजुट होकर प्रयास किए जाने के संकल्प स्वरुप हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्त मनोरंजन परक आवश्यक जानकारी जनमानस तक पहुंचाने के उद्देश्य विभिन्न प्रकार की लोक कला गतिविधियों, जादू, नुक्कड़ नाटक और कठपुतली प्रदर्शन भी किया गया।
शहर के प्रतिष्ठित रॉक बैंड द्वारा एचआईवी एड्स से जुड़ी भ्रांतियों से बचने तथा एचआईवी पीड़ित से भेदभाव न करने के लिए जागरूकता फैलाई गई। एचआईवी से ग्रसित लोगों तथा प्रभावित लोगों के प्रति संवेदना के रूप में रेड रिबन के आकार में मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित की गई, जिसमें तकरीबन दो हजार लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में एचआईवी प्रभावित व पीड़ित बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा लोगों में ‘कम्युनिटी मेक्स द डिफरेंस‘ का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी की अपर परियोजना निदेशक श्रीमती जसजीत कौर ने स्वयंसेवियों तथा प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।