नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने रेल बजट 2013-14 में घोषित रेल सेवाएं शुरू करने के लिए जनता की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है।
मंत्रालय ने 18243/18244 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) और 18245/18246 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (सप्ताह में दो बार) को शुरू किया है। आज रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने रेल भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से झंडी दिखाकर इन रेलों को रवाना किया। इन नई रेल सेवाओं को शुरू करने के साथ-साथ दो डीईएमयू सेवाये अर्थात् 78815 रायपुर-दल्ली राजहरा पैसेंजर 78818 दल्ली राजहरा-दुर्ग पैसेंजर ट्रेनों को (नई रेल लाइन पर दल्ली राजहरा और गुडम के बीच) गुडम तक बढ़ाया गया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए.के. मित्तल और रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।