देहरादून: मा0 पशुपालन मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार/अध्यक्ष, उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड, देहरादून प्रीतम सिंह पंवार की अध्यक्षता में गवर्निग बाॅडी की बैठक पशुधन भवन,
पशुपालन निदेशालय, मोथरोवाला, देहरादून में आहूत की गयी।
मा0 मंत्री जी द्वारा एजेण्डावार बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि राज्य में भेड़-बकरीपालकों के हितार्थ संचालित की जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए नियमित अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाय। बैठक में उपस्थित भेड़पालक सदस्यों द्वारा वन विभाग से चरान-चुगान की समस्या का विषय उठाये जाने पर निर्देशित किया गया कि अपर मुख्य सचिव, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड शासन की अध्यक्षता में वन विभाग की बैठक आहूत की जाय जिसमें उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड, पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ बोर्ड के गवर्निग बाॅडी के भेड़पालक सदस्यों का भी आमंत्रित किया जाय तथा समस्या का समाधान सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में उपस्थित डा0 रणबीर सिंह, अपर मुख्य सचिव, पशुपालन विभाग, उत्तराखण्ड शासन ने शशक विकास की योजनाओं हेतु पायलेट प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिये गये साथ ही बकरी पालन को प्रोत्साहित करने हेतु उद्योग का दर्जा दिये जाने का प्रस्ताव शासन को प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में श्री जे0पी0 जोशी, अपर सचिव, पशुपालन, श्री अर्जुन सिंह, अपर सचिव, वित्त, डा0 कमल मेहरोत्रा, निदेशक, पशुपालन विभाग उत्तराखण्ड, श्री एस0 सी0 नौटियाल, अपर निदेशक, उद्योग, डा0 एस0 एस0 बिष्ट, अपर निदेशक, पशुपालन, डा0 कमल सिंह, मुख्य अधिशासी अधिकारी, उत्तराखण्ड लाईवस्टाॅक डेवलपमेन्ट बोर्ड, डा0 अविनाश आनन्द, मुख्य अधिशासी अधिकारी, उत्तराखण्ड भेड़ एवं ऊन विकास बोर्ड, डा0 ए0 के0 सच्चर, संयुक्त निदेशक, मुख्यालय, डा0 ए0 के0 सिंह, प्रोग्राम कोर्डिनेटर, कृषि विज्ञान केन्द्र, ढकरानी, देहरादून एवं भेड़पालक सदस्य उपस्थित थे।
2 comments