17.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

वित्तमंत्री डॉ0 इंदिरा हृदयेश ने देहरादून के जाखन में आईसीआईसीआई बैंक की शाखा का उद्घाटन किया

उत्तराखंड
देहरादून: प्रदेश की वित्तमंत्री डॉ0 इंदिरा हृदयेश ने आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड की देहरादून के जाखन में बैंक की नई शाखा का उद्घाटन किया। शहर में बैंक की यह 7 वीं

शाखा है। इस बैंक शाखा के परिसर में चैबीसों घंटे एटीएम की सुविधा भी उपभेक्ताओं को दी जायेगी। यह शाखा सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9.30 बजे से शाम 4.30 बजे और महीने के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को भी खुली रहेगी।
वित्त मंत्री ने अपेक्षा जतायी कि बैंक की यह शाखा समाज को समर्पित होकर अधिक अधिक से सरल नियमों के साथ लोगों को सेवा उपलब्ध करायेगी। बैंक अधिकारियों ने बताया कि इस शाखा में बचत, चालू और सावधि जमा खातों; आॅटो, होम व गोल्ड लोन; एनआरआई सेवाओं व प्रिविलेज बैंकिंग सेवाओं व लाॅकर सुविधाओं के साथ-साथ लोन और जमा की व्यापक रेंज उपलब्ध होंगी। देश भर में आईसीआईसीआई बैंक की 4156 शाखाएं और 13372 एटीएम (31 दिसंबर, 2015 के आंकड़ों के अनुसार) हैं। उत्तराखंड में, इसकी शाखाओं की संख्या लगभग 30 और एटीएम की संख्या 100 से अधिक है।
  बैंक कर्मियों ने बताया कि इन शाखाओं के एटीएम, कॉल सेंटर्स और इंटरनेट बैंकिंगएमोबाइल बैंकिंग, और फेसबुक व ट्विटर पर बैंकिंग, तथा देश ‘पाॅकेट्सबाय आईसीआईसीआईबैंक’ के मल्टी चैनल डिलेवरी नेटवर्क के जरिए, आईसीआईसीआई बैंक अपने ग्राहकों की सेवा करता है। इसके ‘पाॅकेट्सबायआईसीआईसीआईबैंक’ को किसी भी व्यक्ति द्वारा तुरंत डाउनलोड किया जा सकता है।
आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड (एनवाईएसईः आईबीएन) भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसकी समायोजित कुल संपत्ति 31 मार्च 2015 तक 132.17 बिलियन डॉलर की रही है। आईसीआईसीआई बैंक की सहायक कंपनियों में भारत की प्राइवेट सेक्टर की प्रमुख बीमा कंपनियां शामिल हैं और इसके अलावा इसके साथ सबसे बड़ी सिक्योरिटीज ब्रोकरेज कंपनियां, म्यूचुअल फंड तथा प्राइवेट इक्विटी कंपनियां भी जुड़ी हुई हैं। आईसीआईसीआई बैंक की उपस्थिति फिलहाल भारत सहित 17 देशों में फैली हुई है।

Related posts

1 comment

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More