देहरादून: माननीय मंत्री वन एवं वन्यजीव, खेल, विधि एवं न्याय उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत राजीव नगर चमनपुरी निरंजनपुर में लगभग 37.43 लाख रू0 की धनराशि से नलकूप न0 4 से
नलकूप न0 1 तक 150 एवं 250 एम.एम व्यास की लगभग 690 मीटर एम.एस.ई.आर.डब्ल्यू. पाईप लाइन बदलने के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्र में 11 नये कब्रिस्तान हेतु धनराशि देने की घोषणा की जिसमें लोहिया नगर कब्रिस्तान के लिए 29.14 लाख रू0 बी धनराशि स्वीकृत की गयी, जिससे कब्रिस्तान में चार दिवारी, हेडपम्प, 2 कमरे तथा विद्युत व्यवस्था शामिल है।
इस अवसर पर माननीय खेल मंत्री ने कहा कि पाईपलाइन बिछाये जाने से क्षेत्र में होने वाली पेयजल समस्या से निजात मिलेगा। उन्होने कहा कि इस पाईप लाईन कार्य से झण्डा एवं कांवली जलाशय से सम्बन्धित मातावाला बाग, लक्खीबाग, भण्डारीबाग, मुस्लिम कालोनी वासियों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ता था, जिससे अब लगभग 30 हजार की अबादी को पेयजल समस्या से निजात मिल जायेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्रवासियों की सभी मूलभूत आवश्यकताओं यथा पेयजल, बिजली, सड़क, सीवर लाईन, आदि को प्रतिबद्धता के साथ पूरा किया जा रहा हैं।
इस अवसर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान एस.के जैन, एस.डी.ओ विनेश वर्मा, वार्ड अध्यक्ष सुल्तान पठान, विधायक प्रतिनिधि रवि हसन, सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।