17.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

उप मुख्यमंत्री ने कैसरबाग बस अड्डे से 05 बोर्ड परीक्षा स्पेशल बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उत्तर प्रदेश

लखनऊः प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कैसरबाग बस अड्डे से 05 बोर्ड परीक्षा स्पेशल बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त प्रयास से दूरस्थ परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बोर्ड परीक्षा 2020 की अवधि में जनपद लखनऊ के विभिन्न परीक्षा केंद्रों तक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराए जाने हेतु बोर्ड परीक्षा 2020 हम तैयार हैं परीक्षा स्पेशल बस सेवा का संचालन किया जाएगा। कल से प्रातः 5ः30 बजे एवं अपराह्न 12ः30 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से बख्शी का तालाब-तहसील मोड़-पहाड़पुर-कुम्हरावा-कुसुम- आईटी०आई० मोड- अटेसुआ- इटौजा- बेलवा होते हुए सीतापुर तक तथा प्रातः 5ः00 बजे एवं अपराहन 12ः00 बजे कैसरबाग बस स्टेशन से दुबग्गा-काकोरी-मलिहाबाद-माल-रामनगर-सैदापुर-माल- रहटा-रहीमाबाद तक संचालित की जाएंगी। यह बस सेवा परीक्षा समाप्त होने के उपरांत पूर्वाहन 11ः00 बजे एवं सायं 6ः00 बजे परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को लेकर इन्हीं मार्गों से लखनऊ वापस आयेंगी।
इसी प्रकार परीक्षा स्पेशल बसें चारबाग बस स्टेशन से तेलीबाग-मोहनलालगंज- निगोहां-नगराम-बछरावां-महाराजगंज तक व चारबाग बस स्टेशन से गोसाईगंज-हैदरगढ़ तक तथा चारबाग बस स्टेशन से सरोजनी नगर-बंथरा होते हुए उन्नाव तक संचालित होंगी। इन बसों का संचालन चारबाग स्टेशन से प्रातः 5ः30 बजे निर्धारित किया गया है तथा यह बससेवा परीक्षा समाप्त होने के उपरांत पूर्वाहन 11ः00 बजे एवं सायं 6ः00 बजे परीक्षा केंद्रों से परीक्षार्थियों को लेकर वापस आएंगी।
बोर्ड परीक्षा स्पेशल बसों के संबंध में किसी जानकारी के लिए परिवहन निगम के टोल फ्री नंबर 18001802877 तथा व्हाट्सएप नंबर 9415049606 पर संपर्क किया जा सकता है।
इस अवसर पर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अशोक कटारिया, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा श्री आर रमेश, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री राजेश कुमार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा श्री विनय कुमार पाण्डेय सहित माध्यमिक शिक्षा एवं परिवहन विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More