मैनुपरी: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को रू0 15,000/- के इनामी दुर्दान्त अपराधी राकेष उर्फ अब्बा गैंग के 04 शूटरों को जनपद
मैनुपरी से मुठभेड के बाद गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफतार अभियुक्तों का विवरणः-
1-हम्बीर पुत्र धनवीर सिंह यादव निवासी-नगला गजू थाना एका जनपद फिरोजाबाद
2-अनूप कुमार पुत्र नेत्रपाल सिंह यादव निवासी-नगला बीरे थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी
3-नीरज यादव पुत्र बेचे लाल निवासी-नगरिया भांती थाना कुर्रा जनपद मैनपुरी
4-छुटुआ उर्फ अरविन्द कुमार पुत्र मिलाप सिंह यादव निवासी- नगला खुषाल थाना करहल जनपद मैनपुरी
गिरफतार अभियुक्तों से बरामदगीः-
1- 01 अदद फैक्ट्रीमेड सेमी रायफल 306 बोर नं0 131817 (MADE IN SWEDEN)
2- 16 अदद जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 306 बोर
3- 05 अदद जिन्दा कारतूस 306 बोर ।
4- 02 तमंचा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस
5- 01 अदद कार BMW N0- RJ 14 CR 3789 रंग सफेद
7- 01 अदद कार HONDA CITY N0- DL 9CG 7494 रंग सफेद
पुलिस महानिरीक्षक, एस0टी0एफ0, उ0प्र0 द्वारा आगरा जोन के पुरस्कार घोषित तथा लम्बे समय से फरार चल रहे अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश द्वारा श्री शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक व श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक,एस0टी0एफ0फील्ड इकाई, आगरा को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिनके द्वारा एस0टी0एफ0 की आगरा इकाई में उ0नि0 श्री श्याम सुन्दर तथा उ0नि0 जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृृत्व में टीमें गठित कर जनपद आगरा व आसपास के जनपदों एवं राज्यों में हत्या/अपहरण/लूट/डकैती आदि की सनसनीखेज घटनाओ को अंजाम देने वाले सक्रिय अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। इसी दौरान दिनांक 10-02-2016 को विश्वसनीय स्रोत के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि जनपद-मैनपुरी के थाना-करहल क्षेत्र के 04 सामूहिक हत्याओं से सम्बन्धित मु0अ0सं0 282/2014 धारा 147/148/149/307/302/504/506 /120बी भादवि व 7 क्रि0लाॅ0 एक्ट के मु
ख्य गवाह जितेन्द्र उर्फ भूरा यादव की माननीय न्यायालय जनपद मैनपुरी में दिनांक 10-02-16 को गवाही होनी है, जिसकी कुख्यात अपराधी राकेष उर्फ अब्बा अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करने वाला है तथा इस कार्य के लिए अभियुक्त राकेष उर्फ अब्बा, छुटुआ उर्फ अरविन्द कुमार एवं इनके भागे हुए 02 साथी शूटर HONDA CITY कार और अनूप, नीरज व हम्बीर BMW कार से आयेंगे। इस सूचना को विकसित करते हुए एस0टी0एफ0 टीम द्वारा मुखविर द्वारा बताये स्थान कस्बा सिरसागंज गडिया चैराहा थाना करहल जनपद मैनपुरी पर पहुॅचकर घेराबन्दी की गयी तथा समय करीब 17.15 बजे दुर्दान्त अपराधी राकेष उर्फ अब्बा गैंग के उपरोक्त चारो शूटरों को मुठभेड के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी, जिनसे उपरेाक्त बरामदगी हुई। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त राकेश उर्फ अब्बा भागने में सफल हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया कि वे जनपद-मैनपुरी के 04 सामूहिक हत्याओं के मुख्य अभियुक्त राकेष उर्फ अब्बा के लिए काम करते हैं। उसके नाम से वे लोगों को धमकाकर रंगदारी भी वसूलते हैं और उसी के कहने पर ही इस घटना के मुख्य गवाह जितेन्द्र उर्फ भूरा यादव की हत्या करने के लिए आये थे। इस हत्या की योजना राकेश उर्फ अब्बा द्वारा ही बनायी गयी थी। इसके पीछे उसका उद््देश्य अपने विरूद्ध गवाही देने वाले व्यक्तियों में भय व्याप्त करना था। इस घटना को कारित करने के लिए अस्लाहों की व्यवस्था भी राकेश उर्फ अब्बा द्वारा ही करायी गयी थी।
अभियुक्त हम्बीर पुत्र धनवीर सिंह यादव का अपराधिक इतिहास:-
क्र. मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद
1 325/10 364ए/411 भादवि अकरबाद अलीगढ
2 192/14 394/411 भादवि पिलुआ एटा
3 194/14 25 आम्र्स एक्ट पिलुआ एटा
4 शून्य/14 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भादवि पिलुआ एटा
5 140/16 3/25/27 आम्र्स एक्ट करहल मैनपुरी
गिरफतार सभी अभियुक्तों को थाना करहल, जनपद मैनपुरी में दाखिल कर उनके विरूद्ध मु0अ0सं0 139 सं 143/16 तक धारा 147/148/149/307/411 भादवि एवं 07 सी0एल0ए0 एक्ट व 3/25/27 आम्र्स एक्ट पंजीकृृत कराया गया हेै। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
1 comment