लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पुराने लखनऊ के घनी आबादी वाले इलाकों को भीड़-भाड़ से मुक्त (डी-कन्जेस्ट)
करने के लिए मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन को एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव द्वारा गठित की जाने वाली कमेटी से यह सुझाव देने की अपेक्षा की है कि पुराने लखनऊ के घनी आबादी वाले रिहायशी इलाकों में स्थित सरकारी भवनों तथा अन्य राजकीय संस्थानों को चक गंजरिया (सीजी सिटी) अथवा अन्य किसी उपयुक्त स्थान पर किस प्रकार स्थानान्तरित किया जाए। कमेटी इन सभी पहलुओं पर विचार-मंथन कर सुझाव देगी, ताकि इस सम्बन्ध में शीघ्र निर्णय लेकर पुराने लखनऊ को डी-कन्जेस्ट किया जा सके।
गौरतलब है कि पुराना लखनऊ आबादी के हिसाब से काफी घना इलाका है। इससे अवस्थापना सुविधाओं जैसे पेयजल, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, सीवर, सड़कों का रख-रखाव तथा यातायात जैसी समस्याएं दूर करने में असुविधा होती है। इसके साथ ही बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए बेहतर साफ-सफाई की व्यवस्था जरूरी है, जिससे इस इलाके में रहने वाले लोगों को सुविधा मिल सके तथा जनता को आए दिन होने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा भी दिलाया जा सके।