देश भर में कोरोना वायरस को लेकर खौफ के बीच सुप्रीम कोर्ट का एक अहम फैसला आया है. सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों की जेलों में भीड़ कम करने को लेकर जेल से कैदियों को रिहा करने को कहा है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों को कुछ समय के लिए रिहा कर दिया जाय. कोर्ट ने सुझाव दिया कि 7 साल से कम सजा पाए कैदियों को 6 हफ्ते का पेरोल देना सही रहेगा.
गौरतलब है कि देश मे कोरोना की वजह से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा 400 से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं. देश मे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसे लेकर सरकार की तरफ से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ़्यू का ऐलान किया था. इस दौरान शाम 5 बजे देश की जनता ने ताली, थाली, शंख और घंटी बजाकर डॉक्टर, नर्स, पुलिस और मीडिया का अभिवादन किया था. Source Catch News