रामनगर: शनिवार को रामनगर में प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति द्वारा आयोजित बसंतोत्सव के अन्तिम दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत कर आयोजक मंडल को बधाई दी। उन्हाेंने कहा कि बसंत
का मौसम खुशियों का होता है, यह बसंत का त्यौहार सभी प्रदेश वासियों के जीवन में खुशहाली व बहार लाये।
बसंतोत्सव को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा माधन में डिग्री कालेज, रामनगर बाईपास का सौन्दर्यीकरण, बसंतोत्सव समिति को दो लाख रूपये देने के साथ ही राज्य महोत्सव मे शामिल करने, नगर पालिका रामनगर को विकास कार्यो हेतु एक करोड रूपये की धनराशि देने की घोषणा की। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रामनगर में भूमि मिलने पर स्टेडियम बनाया जायेगा। नेचर गाईड प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना व कन्डी सडक मार्ग को पीपीपी मोड में शीघ्र बनाये जाने के प्रस्ताव लिये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड नये राज्यों में तरक्की करने में प्रथम राज्य है। हम लगभग 13.30 प्रतिशत वार्षिक विकास दर से आगे बढ रहे है साथ ही और अधिक विकास के लिए वित्तीय संसाधन जुटाये जा रहे है। जिससे सभी वर्गो का और अधिक विकास होगा, जिससे राज्य की खुशहाली में बढोत्तरी होगी। उन्होने कहा कि विकास हमारी परम्परा व संस्कृति है। राज्य को शिक्षा का हब बनाये जाने की दिशा मंे कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्टीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु दो अन्तर्राष्टीय स्टेडियम तैयार किये जा रहे है। ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढावा देने के लिए मिनी खेल स्टेडियमों का प्रत्येक विकास खण्ड पर निर्माण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार काश्तकारों के आर्थिक विकास के लिए पहाड़ी अनाजों के साथ ही फल, दलहन तथा सब्जियों का वृहद स्तर पर उत्पादन करने की आवश्यकता है। सरकार किसानो के उत्पादों की ब्रिकी के लिए अपने स्तर से व्यवस्था करेगी। राज्य सरकार की कोशिश हेागी कि काश्तकारों की उपज उनके दरवाजे से ही की जाए। उन्होने कहा कि प्रदेश में विधवा, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है, वही किसानों, जगरिये-डगरिये तथा शगुन आंखर गाने वालों को भी पेंशन दिये जाने के लिए चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्र्रयास है कि प्रदेश के दूर छोर तक बैठे हर व्यक्ति को विकास की किरण की रोशनी मिल सके।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के औद्यौगिक सलाहकार रणजीत सिह रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मो0 अकरम, उपाध्यक्ष महिला आयोग अमिता लोहनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।