नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर के विभिन्न त्योहारों के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम अपने पारंपरिक कैलेंडर के अनुसार पूरे भारत में विभिन्न त्योहार मना रहे हैं और नए साल की शुरुआत भी कर रहे हैं। उगादी, गुड़ी पड़वा, नवरेह और साजीबू चेराओबा की शुभकामनाएं। यह शुभ अवसर हमारे जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि लाएं।
हम इन त्योहारों को ऐसे समय में मना रहे रहे हैं जब हमारा देश कोविड-19 खतरे से जूझ रहा है। त्योहारों को उस तरह नहीं मना सकेंगे जैसे आम तौर पर होते हैं, लेकिन ये परिस्थितियों से निपटने के हमारे संकल्प को मजबूत करेंगे। हम कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए साथ मिलकर काम करते रहें।’
सभी देशवासियों को नववर्ष विक्रम संवत 2077 की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नववर्ष आप सबके जीवन में समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 25, 2020