अहमदाबाद: फिल्म रईस की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की कार पर रविवार सुबह पत्थर फेंके गए। इस दौरान लोगों ने शाहरुख हाय-हाय के
नारे भी लगाए। कुछ दिनों पहले भी गुजरात में इस तरह का विरोध हो चुका है। बता दें कि इससे पहले 3 फरवरी को गुजरात के भुज में शाहरुख को विरोध का सामना करना पड़ा था और शूटिंग कैंसल कर दी गई थी। भुज, धोरडो और मांडवी बीच पर रईस की शूटिंग का वीएचपी विरोध कर रही है। लतीफ 2014 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था।
पिछले साल नवंबर में अपने बर्थडे के मौके पर शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था, देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है। अगर मुझे कहा जाता है कि तो एक सिम्बॉलिक गेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं। देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है।