तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार सरकार ने कोरोना उन्मूलन कोष बनाया है. बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की और कहा कि प्रदेश के सभी एक करोड़ 68 लाख राशन कार्ड धारकों के खाते में एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि सहायता राशि सीधे खाते में भेजने का कार्य शुरू भी कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना के कारण प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति की मदद कर रही है. नीतीश ने सभी विधायकों और विधान परिषद् सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि वे अपनी निधि से कोरोना उन्मूलन कोष में 50 लाख रुपये जमा कराएं. साथ ही यह ऐलान भी किया कि कोरोना से पीड़ित सभी लोगों के उपचार का खर्च सरकार वहन करेगी. Source आज तक