कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप भारत समेत पूरी दुनिया में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 6,412 हो गई है और अबतक 199 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों की संख्या 16 लाख से अधिक हो चुकी है और इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 95 हजार को पार गया है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, “हमारे पास 10,000 पीपीई, 30,000 मास्क और 257 वेंटिलेटर्स हैं. कई राज्य कोविड-19 से प्रभावित हैं. इसलिए मुझे लगता है कि लॉकडाउन नहीं हटना चाहिए. इसे बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि हम कोविड-19 के फैलाव को रोक सकें.”
We have around 10,000 Personal Protective Equipment (PPE) kits, 30,000 masks and 257 ventilators. Many states are affected due to #COVID19, so I believe that lockdown should not be lifted but extended so that we end the spread of #COVID19: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat pic.twitter.com/s4VmDOwUtm
— ANI (@ANI) April 10, 2020
Source TV9 भारतवर्ष