लखनऊ: यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी तथा मेरठ की सैंपल रिपोर्ट आने के बाद 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। लखनऊ में पांच तथा मेरठ में छह की रिपोर्ट पॉजिटिव है। लखनऊ में जिन पांच की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है,वह सभी सरोजिनी नायडू (एसएन) मेडिकल कॉलेज आगरा में भर्ती हैं। इस तरह से अब तक उत्तर प्रदेश में 437 पॉजिटिव केस हैं जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर 75 में से 41 जिलों में फैल गया है।
प्रदेश में आज सुबह 11 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। कल से आज तक 21 पॉजिटिव केस बढ़े हैं, 21 में 20 जमाती हैं । लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कल रात में 390 सैंपल की जांच की गई थी। माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने तड़के रिपोर्ट दी है। जिनमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव है। यह सभी आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।
इसके साथ ही लखनऊ के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर भी है। मेडिकल कॉलेज में जिस कैंसर पीडि़त की कल रात में मृत्यु हुई थी, उसकी कोरोना वायरस की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना वायरस के संक्रमण से किसी की भी मौत नहीं हुई है। Source रॉयल बुलेटिन