देहरादून: सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत की विभागीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुयी। प्रथम बार जिला पंचायत की बैठक में शिरकत करते हुये मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विकास कार्यो हेतु जिला पंचायत नैनीताल
को 01 करोड रूपये देने, जिला पंचायत विकास कार्यो के साथ ही मेरा गांव मेरी सडक बनाने हेतु कार्यदायी संस्था बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा पंचायतें विकास में अहम भूमिका निभाते है, साथ ही विकास कार्यो हेतु सुझाव भी देते है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा 14वें वित्त मे जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों की धनराशि में कटौती कर दी गयी थी, इस गैप को भरने के लिए अन्य मदों से धनराशि उपलब्ध कराये जाने के प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि पंचायतों व नगर निकायो को अपनी परिसम्पत्तियों की देखरेख करने के साथ ही उनको व्यवसायिक उपयोग में लाकर आमदनी बढायें। छोटे-छोटे कस्बों में बाजार विकसित करे वहां सुविधाये दें व टैक्स भी वसूले जायें। उन्होने कहा कि हम सोच बदलकर सामुहिक खेती करने हेतु ग्रामीण काश्तकारों को जागरूक कर उन्हें प्रोत्साहित करें। उन्होने कहा कि भीमल, बिच्छुघास, भांग, रामबांस आदि के रेशे सरकार खरीदेगी, साथ ही पहाडी अनाज का अधिक से अधिक उत्पादन करें, विपणन की व्यवस्था राज्य सरकार करेंगी। ग्रामीण शिल्प के साथ ही पर्वतीय भवन निर्माण सैल को भी बढावा दिया जाए। खेती, शिक्षा व शिल्प से ही प्रदेश की तसवीर बदली जा सकती है। उन्होने कहा कि सबको मिलकर विकास मे भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
वित्तमंत्री डा0(श्रीमती) इन्दिरा हृदयेश ने कहा कि पंचायतें विकास की धूरी है, व विकास में अहम भूमिका निभाते है। स्वास्थ्य के प्रति हमें जागरूक होना चाहिए सुदूर ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सुविधायें अनिवार्य रूप से पहुंचायी जायेगी। उन्हांेने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी उन्हे चाहिए वे लिखित रूप में उन्हे व शासन को दें ताकि व्यवस्थाये ंसुनिश्चित की जा सकें।
बैठक मंे जिला पंचायत सदस्य कृष्णानन्द काण्डपाल ने ओखलकांडा के अधौडा स्वास्थ्य केन्द्र मे फारमैसिस्ट की तैनाती शीघ्र करने, शान्ति भटट ने कालाढुगी चिकित्सालय में टिटनैस के इंजेक्शन उपलब्ध ना होने व सुशीला तिवारी ने चिकित्सालय की लचर व्यवस्था मे सुधार लाने, गणेश मेहरा ने खुर्पाताल बजून प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में फार्मेसिस्ट, चिकित्सकों की तैनाती, बेस चिकित्सालय हल्द्वानी में रैबीज के इंजेक्शन उपलब्ध कराने की मांग रखी। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एलएम उप्रेती ने कहा कि कुम्भ ड्यूटी के उपरान्त पीएचसी अधौडा मे फामेसिस्ट की तैनाती करने के साथ ही कालाढूगी पीएचसी में टिटनैस के इंजेक्शन व बेस मे रैबीज के इंजेक्शन शीघ्र उपलब्ध कराये जायेंगे। बैठक में सडक, वन, विद्युत, पेयजल, सिचाई, समाज कल्याण, कृषि, बाल विकास, शिक्षा, उरेडा आदि पर चर्चा की गयी।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने सभी अतिथियो का स्वागत करते हुये मुख्यमंत्री से विकास कार्यो हेतु जिला पंचायत नैनीताल हेतु आर्थिक मदद की मांग की। बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हिमाली जोशी पेटवाल द्वारा किया गया।
बैठक में श्रममंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, संसदीय सचिव/विधायक सरिता आर्या, संसदीयसचिव/विधायक हेमेश खर्कवाल, विधायक ललित फर्सवाण, अध्यक्ष आपदा प्रयाग दत्त भटट, दर्जा धारी मोहन गिरी गोस्वामी, सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।