देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को पवित्र माह रमजान की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान का महीना, आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश देता है। यह पूरी मानवता को शिक्षा देता है कि किस प्रकार समाज के लिए अपनी जरूरतों को कम किया जा सकता है।
रमजान के दौरान मुस्लिम धर्मगुरूओं और उलेमाओं द्वारा कोरोना के खतरे व लॉकडाऊन को देखते हुए घर में रहकर ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करने की अपील का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुस्लिम भाईयों से इस अपील का अनुसरण करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस पूरी मानवता पर खतरा बनकर आया है। हम सभी एकजुट होकर ही इसे हरा सकते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का खुद भी पालन करना है और दूसरों को भी जागरूक करना है।
मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि रमजान का पवित्र महीना, सभी के जीवन में खुशहाली लाएगा।