नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने आज हिमाचल प्रदेश के लिए रेल परियोजनाओं के परिव्यय को पिछले वर्ष की तुलना में बढ़ाकर 51% से
अधिक करने के लिए रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु का धन्यवाद दिया।
“इससे हिमाचल प्रदेश राज्य में आंतरिक रेल नेटवर्क का विस्तार करने व्यापक प्रोत्साहन मिलेगा। इससे न केवल हिमाचल प्रदेश की आम जनता को लाभ मिलेगा बल्कि व्यापक कनेक्टिविटी उपलब्ध कराकर पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।”
श्री नड्डा ने कहा, “हिमाचल प्रदेश के आवंटन को वर्ष 2015-16 के 255 करोड़ रुपए से बढ़ाकर वर्ष 2016-17 में 310 करोड़ रुपए कर दिया गया है। दो नई परियोजनाओं – पठानकोट-जोगिन्दर नगर लाइन की गेज में परिवर्तन करने तथा जोगिन्दर नगर से मण्डी तक नई लाइन बिछाने का अनुमोदन दिया गया है।”
श्री नड्डा ने कहा, “एनडीए सरकार ने वर्ष 2014-15 से 2016-17 तक हिमाचल प्रदेश में रेलवे परियोजनाओं के लिए औसतन 206.3 करोड़ रुपए का वार्षिक परिव्यय उपलब्ध कराया है, जबकि यूपीए के शासन काल (2009-10 से 2013-14) के दौरान, यूपीए ने 108.4 करोड़ रुपए का वार्षिक परिव्यय उपलब्ध कराया था।”
स्वास्थ्य मंत्री ने रेल बजट 2016-17 को दूरदर्शी, प्रगतिशील और अभिनव कहा है। उन्होंने कहा, “यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन “सबका साथ, सबका विकास” को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है”। उन्होंने आगे कहा कि “इस बजट से हिमाचल प्रदेश को काफी लाभ हुआ है क्येांकि इसमें लम्बे समय से अपेक्षित संसाधनों को उपलब्ध कराया गया है”।